तमिलनाडु में कोविड-19 के 937 नए मामले, ब्रिटेन से लौटे चार और यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Updated: December 31, 2020 22:48 IST2020-12-31T22:48:50+5:302020-12-31T22:48:50+5:30

937 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, four more passengers returned from UK confirm infection | तमिलनाडु में कोविड-19 के 937 नए मामले, ब्रिटेन से लौटे चार और यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि

तमिलनाडु में कोविड-19 के 937 नए मामले, ब्रिटेन से लौटे चार और यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि

चेन्नई, 31 दिसंबर तमिलनाडु में ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे चार और यात्रियों समेत 937 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई तथा 13 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,18,014 तक पहुंच गई है तथा 13 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 12,122 हो गई है।

राज्य में अब तक ब्रिटेन से हाल ही में लौटे 24 यात्रियों और उनके संपर्क में आने वाले 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि अब तक ब्रिटेन से लौटे केवल एक युवक के कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बाकी यात्रियों के जीनोम जांच परिणाम अभी नहीं मिले हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि 1,038 और लोगों ने राज्य में बीमारी को मात दी जिससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7,97,391 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 8,501 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 937 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, four more passengers returned from UK confirm infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे