अहमदाबाद, 16 नवंबर गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 926 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,236 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत होने के कारण राज्य में मृतकों की संख्या 3,808 हो गई।
राज्य में एक दिन में 1,040 मरीज ठीक हुए हैं।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,72,972 तक पहुंच गई है, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 91.41 प्रतिशत हो गई है।
राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 68,76,665 हो गई है।
विभाग ने बताया कि गुजरात में अब 12,456 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।