गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले
By भाषा | Updated: December 15, 2020 19:42 IST2020-12-15T19:42:14+5:302020-12-15T19:42:14+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले
पणजी, 15 दिसंबर गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए जिससे मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 49,566 हो गई।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दिन भर में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई जबकि 124 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 710 पहुंच गई है।
अधिकारी ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 47,861 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि गोवा में अभी 995 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।