असम में कोविड-19 के 92 और रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: May 26, 2021 00:59 IST2021-05-26T00:59:19+5:302021-05-26T00:59:19+5:30

92 more Covid-19 patients died in Assam | असम में कोविड-19 के 92 और रोगियों की मौत

असम में कोविड-19 के 92 और रोगियों की मौत

गुवाहाटी, 25 मई असम में मंगलवार को कोविड-19 के 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,915 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 5,767 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल तादाद 3,81,171 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

असम में दूसरी बार एक दिन में कोविड-19 से 92 लोगों की मौत हुई है। 17 मई को भी इतने ही रोगियों की मौत हुई थी।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 53,541 है।

बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को राज्य में 1,14,315 नमूनों की जांच की गई। अब तक 1,03,87,419 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिनभर में 4,783 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,23,368 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 92 more Covid-19 patients died in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे