नई दिल्ली, 13 जुलाईः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार को एक बड़ा मामला दर्ज किया है, जिसमें विदेश मंत्रालय के अकाउंट डिपार्टमेंट में जालसाजी सामने आई है। दरअसल, विदेश मंत्रालय में 92 लाख रुपये विभिन्न जीपीएफ खातों के माध्यम से निकाले गए हैं। इस संबंध में सीबीआई ने फर्जी, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'सीबीआई ने फर्जी, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के तहत एमईए के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई को शिकायत मिली थी कि अगस्त 2017 से फरवरी 2018 के दौरान मंत्रालय के विभिन्न जीपीएफ खातों से 92 लाख रुपये धोखाधड़ी के जरिए निकाले गए हैं।