महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,195 मामले सामने आए, 252 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:20 IST2021-07-01T22:20:29+5:302021-07-01T22:20:29+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,195 मामले सामने आए, 252 रोगियों की मौत
मुंबई, एक जुलाई महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,70,599 हो गई। इसके अलावा 252 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,22,197 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 8,634 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 58,28,535 हो गई है। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 96.01 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। संक्रमण की दर 14.5 प्रतिशत है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,16,667 है। वहीं मुंबई में संक्रमण के 656 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,22,878 हो गई है। 21 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 15,472 तक पहुंच गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।