ओडिशा में कोविड-19 के 911, अरुणाचल में 125 नए मामले

By भाषा | Updated: August 21, 2021 16:42 IST2021-08-21T16:42:45+5:302021-08-21T16:42:45+5:30

911 of Kovid-19 in Odisha, 125 new cases in Arunachal | ओडिशा में कोविड-19 के 911, अरुणाचल में 125 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 911, अरुणाचल में 125 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 911 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को 10 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा 66 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 7,289 तक पहुंच गई है।वहीं, अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 125 नए मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर भारत के इस राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 52,044 हो गई है। राज्य में बीते दो दिन में संक्रमण से दो लोगों की मौत क बाद मृतकों की कुल संख्या 257 हो गई। ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,00,084 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि कम से कम 166 नए रोगियों की आयु 18 वर्ष से कम है। राज्य में 71,264 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 1.27 प्रतिशत में संक्रमण मिला। बच्चों और किशोरों में संक्रमण दर 12.73 प्रतिशत है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में 12 जिलों में 66 कोविड-19 के रोगियों की मौत हुई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 9,497 है। शुक्रवार को 926 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 9,83,245 हो गई।विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक 1.74 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। शुक्रवार तक 2.03 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। 47,85,205 लोग दोनों खुराक ले चुके हैं। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जम्पा ने कहा राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,470 है। शुक्रवार को 217 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 50,317 हो गई। अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 96.68 प्रतिशत है। संक्रमण दर 3.38 फीसद है। शुक्रवार को 3,691 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 10,23,100 जांच की जा चुकी हैं। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पादुंग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 9,26,432 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले में गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 59 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,22,832 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक जी श्रीरामुलु ने शनिवार को बताया कि पुडुचेरी में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 908 है। उन्होंने कहा कि आज 112 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,20,116 हो गई है। संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत, मृत्युदर 1.47 फीसदी और संक्रमण से उबरने की दर 97.79 प्रतिशत है।स्वास्थ्य विभगा ने कहा कि अब तक 16.06 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। दो आर रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,808 हो गई है। केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,483 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 12 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 72 रह गई है। लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 207 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में अब तक कुल 20,204 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। कुल मिलाकर इन दो राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 1,098 नए मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 911 of Kovid-19 in Odisha, 125 new cases in Arunachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odisha Health Department