तमिलनाडु में कोविड-19 के 910 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: January 2, 2021 22:48 IST2021-01-02T22:48:08+5:302021-01-02T22:48:08+5:30

910 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 11 patients died | तमिलनाडु में कोविड-19 के 910 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 के 910 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

चेन्नई, दो जनवरी तमिलनाडु में शनिवार को 910 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तथा इस बीमारी से 11 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,19,845 तक पहुंच गई है तथा 11 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 12,146 हो गई है।

राज्य में अब तक ब्रिटेन से हाल ही में लौटे 24 यात्रियों और उनके संपर्क में आने वाले 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि अब तक ब्रिटेन से लौटे केवल एक युवक के कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बुलेटिन में कहा गया कि 1,007 और लोगों ने राज्य में बीमारी को मात दी जिससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7,99,427 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 8,271 है।

वहीं सिक्किम सरकार ने शनिवार को गंगटोक के शहरी जन स्वास्थ्य केंद्र पर सफलतापूर्वक कोरोना वायरस टीकाकरण का पूर्वाभ्यास संपन्न कराया।

राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सिक्किम में फिलहाल 530 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 5,157 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। एक और संक्रमित मरीज की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 910 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 11 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे