मिजोरम में कोविड-19 के 91 नए मामले

By भाषा | Updated: July 5, 2021 14:28 IST2021-07-05T14:28:47+5:302021-07-05T14:28:47+5:30

91 new cases of kovid 19 in mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के 91 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 91 नए मामले

आइजोल, पांच जुलाई मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 91 नए मामले आए जो 11 मई के बाद से पिछले 24 घंटे में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 91 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 21,337 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि ट्रू-नैट परीक्षण से चार मामलों की पुष्टि हुई और 87 मामले रैपिड एंटिजन जांच में सामने आये।

आइजोल जिला में 64 नए मामले, कोलासिब में नौ, लुंगलेई में 10, सियाहा में चार, सेरछिप में दो मामले आये। मामित और सैतुल जिलों में एक-एक मामला आया है। अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमितों में 29 बच्चे और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी 91 मरीजों में स्थानीय कारणों से संक्रमण हुआ। 78 मरीजों में कोविड-19 के लक्षण हैं जबकि 13 में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। मिजोरम में वर्तमान में 3,581 उपचाराधीन मरीज हैं और 17,661 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। रविवार को 407 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। मृत्यु दर अब तक 95 बनी हुई है।

स्वस्थ होने की दर 82.77 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.44 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 5,01,117 नमूनों की जांच हुई है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के अनुसार अब तक 5,34,860 लोगों का टीकाकरण हुआ है और 60,399 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 91 new cases of kovid 19 in mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे