मिजोरम में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए, टीके की दो खुराकें लेने के बाद भी व्यक्ति संक्रमित

By भाषा | Published: April 20, 2021 06:45 PM2021-04-20T18:45:21+5:302021-04-20T18:45:21+5:30

91 new cases of corona reported in Mizoram, person infected even after taking two doses of vaccine | मिजोरम में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए, टीके की दो खुराकें लेने के बाद भी व्यक्ति संक्रमित

मिजोरम में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए, टीके की दो खुराकें लेने के बाद भी व्यक्ति संक्रमित

आइजोल, 20 अप्रैल मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए जिनमें 41 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल है जिसने टीके की दोनों खुराक ली थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,995 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 437 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 4,546 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इसके अलावा 12 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी के अनुसार अब तक 94,332 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 34,135 लोगों को दोनों खुराकें दी गयी हैं।

इस बीच, मिजोरम सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू के लिए राज्य की राजधानी और 10 अन्य जिला मुख्यालयों में सात दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन मंगलवार को शुरू हुआ और 26 अप्रैल को सुबह चार बजे तक जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 91 new cases of corona reported in Mizoram, person infected even after taking two doses of vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे