अहमदाबाद में 900 बिस्तरों वाले अस्पताल ने काम करना शुरू किया

By भाषा | Updated: April 25, 2021 17:36 IST2021-04-25T17:36:38+5:302021-04-25T17:36:38+5:30

900 bedded hospital started functioning in Ahmedabad | अहमदाबाद में 900 बिस्तरों वाले अस्पताल ने काम करना शुरू किया

अहमदाबाद में 900 बिस्तरों वाले अस्पताल ने काम करना शुरू किया

अहमदाबाद, 25 अप्रैल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और गुजरात सरकार द्वारा यहां संयुक्त रूप से स्थापित किया गया 900 बिस्तरों वाला कोविड-19 अस्पताल रविवार को चालू हो गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर गुजरात विश्वविद्यालय कन्वेंशन सेंटर में धन्वंतरी कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को उसका निरीक्षण किया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘‘ अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय कन्वेंशन सेंटर में 900 बिस्तरों वाले धन्वंतरी कोविड अस्पताल ने आज से मरीजों का उपचार करना शुरू कर दिया। ‘108 केंद्रीकृत प्रणाली के तहत अन्यत्र से रेफर किये गये मरीजों को ही यहां भर्ती किया जाएगा। ’’

राज्य सरकार का कहना है कि वह इस अस्पताल में 500 बिस्तर और जोड़ेगी।

शाह ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था कि राज्य सरकार के साथ मिलकर डीआरडीओ द्वारा बनाये गये इस अस्पताल में सीटी स्कैन समेत सभी जरूरी उपकरण एवं सुविधाएं हैं।

केंद्र ने हाल ही में घोषणा की थी कि अर्धसैनिक बलों से 25 डॉक्टर एवं 75 अर्धचिकित्साकर्मी इस अस्पताल में तैनात किये जाएंगे।

शाह ने कहा था कि शीघ्र ही 1200 बिस्तरों वाला एक अन्य अस्पताल गांधीनगर में स्थापित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 900 bedded hospital started functioning in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे