हरियााणा में 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिली : डीजीपी

By भाषा | Updated: June 22, 2021 14:52 IST2021-06-22T14:52:09+5:302021-06-22T14:52:09+5:30

90 percent policemen in Haryana got their first dose of anti-Covid-19 vaccine: DGP | हरियााणा में 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिली : डीजीपी

हरियााणा में 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिली : डीजीपी

चंडीगढ़, 22 जून हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य के 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 65 प्रतिशत कर्मियों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है।

हरियाणा पुलिस में होमगार्ड और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत करीब 60,000 कर्मी हैं। पुलिसकर्मियों के लिए टीकाकरण मुहिम चार फरवरी से शुरू हुई थी। पुलिसकर्मियों को अग्रिम मोर्चा के कर्मियों में शामिल किया गया है।

यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक 53,924 अधिकारियों और जवानों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 38,988 से अधिक कर्मियों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।’’ उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और वे दूसरी खुराक लेने के लिए अनिवार्य अंतराल अवधि के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब 65 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

यादव ने कहा कि टीके की सुरक्षात्मक कवच संक्रमण को रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके अलावा सभी दिशानिर्देशों का निश्चित रूप से पालन करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 90 percent policemen in Haryana got their first dose of anti-Covid-19 vaccine: DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे