कोविड-19 टीके की 88 लाख से खुराक दी जा चुकी हैं, मंगलवार को 1.3 लाख खुराक दी गयीं

By भाषा | Updated: February 16, 2021 22:33 IST2021-02-16T22:33:36+5:302021-02-16T22:33:36+5:30

88 million doses of Kovid-19 vaccine have been given, 1.3 lakh doses were given on Tuesday | कोविड-19 टीके की 88 लाख से खुराक दी जा चुकी हैं, मंगलवार को 1.3 लाख खुराक दी गयीं

कोविड-19 टीके की 88 लाख से खुराक दी जा चुकी हैं, मंगलवार को 1.3 लाख खुराक दी गयीं

नयी दिल्ली, 16 फरवरी देश में मंगलवार को 1.3 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाये जाने के साथ ही अबतक कोविड-19 टीके की 88 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

देश में1,90,665 सत्रों के जरिए कोविड-19 टीके की 88,57,341 खुराक दी गयीं जिनमें 61,29,745 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गयी जबकि 2,16,339 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी। साथ ही 25,11,257 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक दी गयी।

देश में 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीका लगाये जाने लगा।

मंत्रालय ने कहा कि अभी तक प्रतिकूल प्रभाव के नौ मामले पहली खुराक के बाद सामने आये और दूसरी खुराक की स्थिति में एक ऐसा मामला सामने आये।

मंत्रालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 9,34,962 खुराक दी गयी हैं जबकि गुजरात में 7,10,082, राजस्थान में 6,28,400, मध्यप्रदेश में 5,75,728, पश्चिम बंगाल में 5,55,959 और कर्नाटक में 5,32,208 खुराक दी गयी हैं।

उसने कहा, ‘‘ अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार आज कोविड-19 टीकाकरण के 32वें दिन शाम छह बजे तक 1,34,691 खुराक दी गयीं..। उनमें से 78,643 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गयीं जबकि 56,048 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 88 million doses of Kovid-19 vaccine have been given, 1.3 lakh doses were given on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे