पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले, कुल मामले बढ़कर हुए 40,520

By भाषा | Updated: March 23, 2021 16:25 IST2021-03-23T16:25:42+5:302021-03-23T16:25:42+5:30

87 new cases of Corona virus infection in Puducherry, total cases increased to 40,520 | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले, कुल मामले बढ़कर हुए 40,520

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले, कुल मामले बढ़कर हुए 40,520

पुडुचेरी, 23 मार्च पुडुचेरी में मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,520 हो गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि कराईकल में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 677 पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 480 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 39,363 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कुमार ने कहा कि अब तक 20,732 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 7,614 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीका दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दूसरे चरण में 19,212 लोगों को टीका दिया गया, जिनमें वरिष्ठ नागरिक और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष की आयु से अधिक के लोग शामिल हैं।

इस बीच, कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और मास्क लगाने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 87 new cases of Corona virus infection in Puducherry, total cases increased to 40,520

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे