राजस्थान: रातों-रात 87 जिला जजों का तबादला, सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज का भी ट्रांसफर

By भारती द्विवेदी | Published: April 7, 2018 01:09 AM2018-04-07T01:09:16+5:302018-04-07T01:09:16+5:30

वहीं अब जोधपुर सेशंस कोर्ट के नए जज चंद्रकुमार सोंगरा होंगे।

87 District judges transferred in rajasthan including the one who punished salman khan black buck poaching case | राजस्थान: रातों-रात 87 जिला जजों का तबादला, सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज का भी ट्रांसफर

राजस्थान: रातों-रात 87 जिला जजों का तबादला, सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज का भी ट्रांसफर

नई दिल्ली, 7 अप्रैल: राजस्थान हाईकोर्ट ने रातों-रात एक बड़ा फेरबदल करते हुए 87 जिला जजों का तबादला कर दिया है। तबादले की इस लिस्ट में सलमान खान को सजा सुनाने वाले जोधपुर के जज देवकुमार खत्री के साथ ही, उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज रविंद्र कुमार जोशी का नाम शामिल है। रविंद्र कुमार जोशी ने सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी। उनका तबादला करके उन्हें सिरोही भेज दिया गया है। वहीं अब जोधपुर सेशंस कोर्ट के नए जज चंद्रकुमार सोंगरा होंगे। इन सारे जजों के तबादले के पीछे का कारण प्रशासनिक अनिवार्यता बताया गया है।


6 अप्रैल को लगभग 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की स्थानीय अदालत ने अभिनेता सलमान खान को पांच साल जेल की सजा सुनाई है। काले हिरण की हत्या मामले में अन्य आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। सजा मिलने के बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। जेल में सलमान कैदी नंबर-106 के रूप में रह रहे हैं और उन्हें बैरक नंबर 2 में रेप के आरोप में सजा काट रहे आसाराम बापू के साथ रखा गया है।

जोधपुर सेशन कोर्ट जमानत पर आज अपना फैसला सुनाएगी। सलमान की जमानत पर सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच फैसला आ सकता है। जजों के तबादले के बाद सलमान की जमानत याचिका सुनवाई पर क्या असर पड़ने वाला है, इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। कानून के जानकारों का कहना है कि इस तबादले के बाद अब ये जज रविंद्र कुमार जोशी पर निर्भर करता है कि वह इस मामले में आज सुनवाई करते हैं या नहीं।

Web Title: 87 District judges transferred in rajasthan including the one who punished salman khan black buck poaching case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे