Omicron से खौफ, मुंबई में धारा 144 लागू, देश भर में कुल केस 87, हैदराबाद में 4 लोग पॉजिटिव

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 16, 2021 21:53 IST2021-12-16T21:52:05+5:302021-12-16T21:53:30+5:30

40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। राजस्थान में 17, केरल में 5, गुजरात में 5, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और चंडगढ़ में 1-1 मामले हैं। 

87 cases Omicron covid corona Section 144 implemented in Mumbai alert Hyderabad 4 people | Omicron से खौफ, मुंबई में धारा 144 लागू, देश भर में कुल केस 87, हैदराबाद में 4 लोग पॉजिटिव

बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 10 मामले सामने आए हैं।गुजरात में ‘ओमीक्रोन’ के कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है। मुंबई में बृहस्पतिवार से धारा 144 लागू करने का आदेश पुलिस उपायुक्त (संचालन) द्वारा जारी किया गया।

नई दिल्लीः ओमीक्रोन खौफ बढ़ता जा रहा है। कोविड के नए मामले तेजी से आगे बढ़ रहा है। हैदराबाद में 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।  तेलंगाना में मामलों की कुल संख्या 7 हो गई। कर्नाटक में 8 केस सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र को अलर्ट कर दिया है । यहां पर कुल केस 32 हैं। 

ओमीक्रोन के खौफ के बीच, मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

पुलिस ने यह भी कहा कि किसी आयोजन स्थल पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों को किसी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और कार्यक्रमों के आयोजकों का पूर्ण टीकाकरण होना अनिवार्य होगा। मुंबई में बृहस्पतिवार से धारा 144 लागू करने का आदेश पुलिस उपायुक्त (संचालन) द्वारा सोमवार को जारी किया गया।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 10 मामले सामने आए हैं और उनमें से किसी की हालत ‘‘गंभीर’’ नहीं है। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर 40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। राजस्थान में 17, केरल में 5, गुजरात में 5, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और चंडगढ़ में 1-1 मामले हैं। 

गुजरात में मेहसाणा जिले की विजयपुर तहसील के एक गांव की 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद गुजरात में ‘ओमीक्रोन’ के कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है।

Web Title: 87 cases Omicron covid corona Section 144 implemented in Mumbai alert Hyderabad 4 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे