Omicron से खौफ, मुंबई में धारा 144 लागू, देश भर में कुल केस 87, हैदराबाद में 4 लोग पॉजिटिव
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 16, 2021 21:53 IST2021-12-16T21:52:05+5:302021-12-16T21:53:30+5:30
40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। राजस्थान में 17, केरल में 5, गुजरात में 5, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और चंडगढ़ में 1-1 मामले हैं।

बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
नई दिल्लीः ओमीक्रोन खौफ बढ़ता जा रहा है। कोविड के नए मामले तेजी से आगे बढ़ रहा है। हैदराबाद में 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। तेलंगाना में मामलों की कुल संख्या 7 हो गई। कर्नाटक में 8 केस सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र को अलर्ट कर दिया है । यहां पर कुल केस 32 हैं।
ओमीक्रोन के खौफ के बीच, मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
#UPDATE | The number of #Omicron variant cases in Karnataka rises to 8, as per state health department
— ANI (@ANI) December 16, 2021
All of the five new Omicron positive patients were fully vaccinated against COVID with Covishield vaccine, the department says
पुलिस ने यह भी कहा कि किसी आयोजन स्थल पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों को किसी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और कार्यक्रमों के आयोजकों का पूर्ण टीकाकरण होना अनिवार्य होगा। मुंबई में बृहस्पतिवार से धारा 144 लागू करने का आदेश पुलिस उपायुक्त (संचालन) द्वारा सोमवार को जारी किया गया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 10 मामले सामने आए हैं और उनमें से किसी की हालत ‘‘गंभीर’’ नहीं है। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर 40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। राजस्थान में 17, केरल में 5, गुजरात में 5, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और चंडगढ़ में 1-1 मामले हैं।
Four more persons test positive for #Omicron in Hyderabad, taking total number of the variant cases to 7 in Telangana, as per the health department
— ANI (@ANI) December 16, 2021
गुजरात में मेहसाणा जिले की विजयपुर तहसील के एक गांव की 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद गुजरात में ‘ओमीक्रोन’ के कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है।