ओडिशा में कोविड-19 के 868 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं

By भाषा | Published: November 19, 2020 02:46 PM2020-11-19T14:46:13+5:302020-11-19T14:46:13+5:30

868 new cases of Kovid-19 occurred in Odisha, 17 more deaths | ओडिशा में कोविड-19 के 868 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं

ओडिशा में कोविड-19 के 868 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं

भुवनेश्वर, 19 नवंबर ओडिशा में 868 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बृहस्पतिवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,11,788 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 17 और रोगियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे तटीय राज्य में मृतकों की संख्या 1,592 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 499 नए मामले सामने आए, जबकि 369 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 126 नए मामले सामने आए, उसके बाद सुंदरगढ़ में 87 और कटक में 64 मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ में चार, संबलपुर में तीन, खुर्दा में दो और भद्रक, कटक, गजपति, गंजम, केंद्रपाड़ा, नयागढ़, रायगढ़ और सुबर्णपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि अब राज्य में 8,366 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,01,777 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

ओडिशा में कोविड​​-19 के लिए अब तक 54.24 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 868 new cases of Kovid-19 occurred in Odisha, 17 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे