मिजोरम में कोविड-19 के 863 नए मामले आए, दो और मौतें हुईं

By भाषा | Updated: August 11, 2021 16:10 IST2021-08-11T16:10:04+5:302021-08-11T16:10:04+5:30

863 new cases of Kovid-19 came in Mizoram, two more deaths occurred | मिजोरम में कोविड-19 के 863 नए मामले आए, दो और मौतें हुईं

मिजोरम में कोविड-19 के 863 नए मामले आए, दो और मौतें हुईं

आइजोल, 11 अगस्त मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 863 नए मामले सामने आए जिसके बाद से कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 46,320 हो गई। संक्रमण के नए मामलों में आइजोल के एक पुनर्वास केंद्र के 115 कैदी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वहीं, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,407 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौतें होने से मरने वालों की संख्या 171 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि आइजोल में सबसे अधिक 590 नए मामले सामने आए, इसके बाद कोलासिब में 76 और मामित में 53 मामले आए।

उन्होंने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 13.2 प्रतिशत रही।

अधिकारी ने बताया कि आइजोल के बाहरी इलाके फुनचांग इलाके में स्थित ऑपरेशन किंगडम मिनिस्ट्री होम के 115 कैदियों में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। यहां बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया गया।

नए मरीजों में कुल 147 बच्चे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवान शामिल हैं।

राज्य में अब कोविड-19 के 12,427 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 33,722 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसमें मंगलवार को ठीक हुए 854 लोग शामिल हैं। राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 72.80 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.36 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अब तक कोविड​​​​-19 के लिए 6.95 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में हुईं 6,532 जांच शामिल हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी ने बताया कि अब तक 6.41 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 2.1 लाख का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,407 तक पहुंच गए, जबकि 74 मरीजों इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पिछले साल महामारी के प्रकोप के बाद से अब तक लद्दाख में कोविड से संबंधित 207 मौतें हुई हैं, जिनमें लेह में 149 और कारगिल में 58 मौतें हुईं। अब तक कुल 20,121 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंगलवार को सामने आए सात नए कोविड मामलों में से छह लेह और एक कारगिल का था।

लद्दाख में मंगलवार को कोविड से किसी की मौत नहीं हुई।

मंगलवार को नौ मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई– आठ लेह में और एक कारगिल में।

लद्दाख में अब कोविड​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 74 है, जिनमें से 55 लेह में और 19 कारगिल जिले में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 863 new cases of Kovid-19 came in Mizoram, two more deaths occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे