उत्तराखंड में कोविड-19 के 830 नए मामले
By भाषा | Updated: December 10, 2020 21:56 IST2020-12-10T21:56:34+5:302020-12-10T21:56:34+5:30

उत्तराखंड में कोविड-19 के 830 नए मामले
देहरादून, 10 दिसंबर उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 830 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 12 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 830 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 80,476 हो गयी है।
महामारी से अब तक प्रदेश में 1,332 मरीजों की मौत हुई है।
प्रदेश में बुधवार को 425 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अब तक कुल 72,479 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5,742 है । वहीं कोविड-19 के 933 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।