गोवा में कोविड-19 के 83 नए मामले, 105 मरीज ठीक हुए

By भाषा | Updated: January 8, 2021 20:45 IST2021-01-08T20:45:28+5:302021-01-08T20:45:28+5:30

83 new cases of Kovid-19 in Goa, 105 patients cured | गोवा में कोविड-19 के 83 नए मामले, 105 मरीज ठीक हुए

गोवा में कोविड-19 के 83 नए मामले, 105 मरीज ठीक हुए

पणजी, आठ जनवरी गोवा में रविवार को कोविड-19 के 83 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,709 पर पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 744 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 105 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद इस तटीय राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 50,088 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि गोवा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 877 है।

उन्होंने कहा कि दिन में कुल 2,087 नमूनों की जांच की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 83 new cases of Kovid-19 in Goa, 105 patients cured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे