बंगाल में कोविड-19 के 827 नये मामले, तीन महीनों में एक दिन में सर्वाधिक

By भाषा | Updated: March 28, 2021 22:12 IST2021-03-28T22:12:58+5:302021-03-28T22:12:58+5:30

827 new cases of Kovid-19 in Bengal, most in a day in three months | बंगाल में कोविड-19 के 827 नये मामले, तीन महीनों में एक दिन में सर्वाधिक

बंगाल में कोविड-19 के 827 नये मामले, तीन महीनों में एक दिन में सर्वाधिक

कोलकाता, 28 मार्च पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 827 नये मामले सामने आए, जो तीन महीनों में किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के मुताबिक 827 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5,84,666 हो गई, जिनमें कुल 5,69,366 लोग इस रोग से उबर चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक कोलकाता में दो और संक्रमित मरीजों की मौत होने से राज्य में अब तक की कुल मृतक संख्या बढ़ कर 10,324 हो गई।

राज्य में कोविड-19 के फिलहाल 4,976 मरीज इलाजरत हैं।

संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को एक परामर्श जारी कर लोगों से सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही होली मनाने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 827 new cases of Kovid-19 in Bengal, most in a day in three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे