उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले

By भाषा | Updated: June 27, 2021 22:44 IST2021-06-27T22:44:01+5:302021-06-27T22:44:01+5:30

82 new cases of corona virus infection in uttarakhand | उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले

देहरादून, 27 जून उत्तराखंड में रविवार को नए कोविड मरीजों की संख्या में गिरावट आई और प्रदेश में 82 नए मामले दर्ज किए गए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

मार्च के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में दो अंकों में दर्ज की गई है। इससे पहले, इस वर्ष फरवरी से लेकर मार्च तक प्रतिदिन कोविड मरीजों की संख्या दो अंकों में रही जो कुंभ के शुरू होते ही लगातार बढती चली गई।

मई में प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या चरम पर पहुंच गयी जहां सात मई को एक दिन में सर्वाधिक 9642 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 82 नए मामले दर्ज होने के साथ ही अब तक प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 339619 हो चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 38 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार,टिहरी और उधमसिंह नगर जिले में छह-छह मामले मिले।

इसके अनुसार, रविवार को दो और मरीजों ने कोविड से जान गंवा दी जिसके साथ अब तक प्रदेश में कुल 7088 लोगों की महामारी से मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2465 है जबकि 324249 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के छह और मामले सामने आए तथा दो अन्य मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग से पीड़ित अब तक 492 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 92 की मृत्यु हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 82 new cases of corona virus infection in uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे