तेलंगाना में कोविड-19 के 8,126 नए मामले, 38 लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 25, 2021 12:44 PM2021-04-25T12:44:14+5:302021-04-25T12:44:14+5:30

8,126 new cases of Kovid-19 in Telangana, 38 dead | तेलंगाना में कोविड-19 के 8,126 नए मामले, 38 लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 8,126 नए मामले, 38 लोगों की मौत

हैदराबाद, 25 अप्रैल तेलंगाना में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,126 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 38 और लोगों की मौत हो गई।

राज्य सरकार ने रविवार को बताया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.95 लाख से अधिक हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 1,999 हो गई है।

सरकार ने 24 अप्रैल को रात आठ बजे तक के आंकड़े उपलब्ध कराते हुए एक बुलेटिन में कहा कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 1,259 मामले सामने आए जबकि मेडचल मल्काजगिरी में 676 और रंगारेड्डी में 591 मामले सामने आए।

तेलंगाना में अब तक कोविड-19 के 3,95,232 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 3,307 लोगों के स्वस्थ होने से इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,30,304 हो गई है।

राज्य में 62,929 मरीज उपचाराधीन हैं और शनिवार को 1.08 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।

अभी तक 1.24 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में 24 अप्रैल तक 35.14 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है जबकि 4.91 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8,126 new cases of Kovid-19 in Telangana, 38 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे