छठ पूजा के लिए दिल्ली में 800 घाट तैयार : सिसोदिया

By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:47 IST2021-11-08T18:47:33+5:302021-11-08T18:47:33+5:30

800 ghats ready in Delhi for Chhath Puja: Sisodia | छठ पूजा के लिए दिल्ली में 800 घाट तैयार : सिसोदिया

छठ पूजा के लिए दिल्ली में 800 घाट तैयार : सिसोदिया

नयी दिल्ली, आठ नवंबर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने 800 घाट तैयार किए हैं ताकि लोग छठ पूजा कर सकें।

सिसोदिया ने लोगों से छठ पूजा समारोह के दौरान सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘2015 तक, छठ पूजा के लिए केवल 80 घाट हुआ करते थे और वे आम लोगों के लिए नहीं थे, बल्कि भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समितियों द्वारा चलाए जाते थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद हमने सुनिश्चित किया कि लोग, मोहल्ला स्तर पर सरकार की मदद से समितियां बना सकते हैं और घाट तैयार कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि शहर में करीब 800 घाट हैं जहां छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘त्योहार मनाते समय, कृपया सभी सावधानियों का पालन करें। कोविड-19 अभी भी है। त्योहार मनाएं लेकिन कृपया सावधान रहें।’’

छठ पूजा दिवाली के बाद मनायी जाती है और इस दौरान उपवास रखने वाली महिलाएं घुटने तक पानी में खड़े होकर सूर्य देव को ‘‘अर्घ्य’’ देती हैं।

कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि जब बड़ी संख्या में लोग छठ मनाएंगे तो पानी से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 800 ghats ready in Delhi for Chhath Puja: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे