अमेरिकी रिसर्च में खुलासा, भारत की 80 फीसदी जनता को फेसबुक-ट्विटर के बारे में नहीं पता

By भारती द्विवेदी | Updated: June 22, 2018 10:13 IST2018-06-22T10:13:11+5:302018-06-22T10:13:11+5:30

रिसर्च में ये कहा गया है कि भारत में जहां 78 फीसदी वयस्क के पास स्मार्टफोन नहीं है, वहीं देश की 80 फीसदी जनसंख्या को फेसबुक और ट्विटर के बारे में जानकारी तक नहीं है।

80 percent indians don't know about facebook twitter reveals american research | अमेरिकी रिसर्च में खुलासा, भारत की 80 फीसदी जनता को फेसबुक-ट्विटर के बारे में नहीं पता

अमेरिकी रिसर्च में खुलासा, भारत की 80 फीसदी जनता को फेसबुक-ट्विटर के बारे में नहीं पता

नई दिल्ली, 22 जून: डिजिटल इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के जरिए सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं और विभाग से आसानी से जोड़ना चाहती है। लेकिन इंटरनेट उपयोग के मामले में भारत की स्थिति बेहद ही खराब है। अमेरिका की रिसर्च संस्था प्यू रिसर्च सेंटर के एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। प्यू रिसर्च सेंटर के रिसर्च के अनुसार भारत में मात्र 25 प्रतिशत व्यस्क ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। साल 2013 में जहां भारत में वयस्कों के पास स्मार्टफोन रखने की दर 12 फीसदी थी। वहीं साल 2017 में ये प्रतिशत बढ़कर 22 हो गया है। साल 2013 से 2017 के बीच सोशल मीडिया इस्तेमाल करने प्रतिशत आठ से बढ़कर 20 फीसदी हो गया है। 

रिसर्च में ये कहा गया है कि भारत में जहां 78 फीसदी वयस्क के पास स्मार्टफोन नहीं है, वहीं देश की 80 फीसदी जनसंख्या को फेसबुक और ट्विटर के बारे में जानकारी तक नहीं है। प्यू रिसर्च सेंटर ने 37 देशों के ऊपर ये रिसर्च किया है। 37 देशों की लिस्ट में दक्षिण कोरिया पहले स्थान पर है। दक्षिण कोरिया में 96 प्रतिशत वयस्क इंटरनेट का उपयोग करते हैं। वयस्कों द्वारा इंटरनेट इस्तेमाल में भारत और उप सहारा अफ्रीका (अफ्रीका का वो एरिया जो सहारा रेगिस्तान के दक्षिण में स्थित है) बहुत पीछे है।   

कितने प्रतिशत लोगों इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं या स्मार्टफोन रखते हैं इसका पहुंच दर इंटरनेट उपयोग या फिर स्मार्टफोन रखने वाले लोगों द्वारा मापी जाती है। उत्तरी अमेरिका और यूरोप के अधिकांश हिस्सा के साथ एशिया-प्रशांत के कुछ हिस्सों में इंटरनेट और स्मार्टफोन रखने का प्रतिशत बेहतर है। 

ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, स्वीडन, कनाडा, अमेरिका, इजराइल, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन में लगभग नौ से दस प्रतिशत लोग ही इंटरनेट का उपयोग करते हैं। वहीं उप-सहारा अफ्रीका दुनिया के सबसे कम इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले में से एक है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: 80 percent indians don't know about facebook twitter reveals american research

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे