गुजरात के 80 फीसदी पुलिसकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

By भाषा | Updated: February 9, 2021 19:59 IST2021-02-09T19:59:12+5:302021-02-09T19:59:12+5:30

80% of Gujarat policemen get Kovid-19 vaccine | गुजरात के 80 फीसदी पुलिसकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

गुजरात के 80 फीसदी पुलिसकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

अहमदाबाद, नौ फरवरी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत गुजरात पुलिस के कम से कम 80 फीसदी पुलिसकर्मियों को टीके लगाए गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1.32 लाख कर्मियों को टीके लगे हैं, जिनमें से 81,000 नियमित पुलिसकर्मी, 22,000 होम गार्ड के जवान, ग्राम रक्षक दल के 22,000 जवान और करीब 4,000 यातायात कर्मी हैं।

गुजरात पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जेल विभाग, सीआईडी, राज्य रिजर्व पुलिस एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं।

बयान में बताया गया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग और नगर इकाइयों ने पुलिसकर्मियों को टीके लगाने के लिए बूथ तैयार किए हैं। गुजरात में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई और पुलिसकर्मियों को 31 जनवरी से टीके लगाए जाने का अभियान शुरू हुआ।

विज्ञप्ति में बताया गया कि कम से कम 80 फीसदी पुलिसकर्मियों को टीके की खुराक दी गई है और बाकी बचे कर्मियों को दो से तीन दिन के भीतर टीके लगाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 80% of Gujarat policemen get Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे