दिल्ली हवाई अड्डे से तस्करी का 80 किलोग्राम सोना जब्त किया; चार विदेशी नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:11 IST2021-11-19T21:11:32+5:302021-11-19T21:11:32+5:30

80 kg of smuggled gold seized from Delhi airport; Four foreign nationals arrested | दिल्ली हवाई अड्डे से तस्करी का 80 किलोग्राम सोना जब्त किया; चार विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे से तस्करी का 80 किलोग्राम सोना जब्त किया; चार विदेशी नागरिक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 19 नवंबर डीआरआई के अधिकारियों ने यहां हवाई अड्डे पर मशीनरी पुर्जे में छिपाकर लाए गए करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य का 80 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

बयान में बताया गया कि चार विदेशी नागरिकों -- दो दक्षिण कोरियाई नागरिक, एक चीनी नागरिक और एक ताईवानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बयान जारी कर कहा कि बाद में एक अभियान में दिल्ली के एक जौहरी से 5.409 किलोग्राम सोना जब्त किया गया जिसे इसी तरीके से भारत में तस्करी कर लाया गया था।

इसने बताया कि कुल जब्त सोना का वजन 85.535 किलोग्राम है जिसकी कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है।

डीआरआई ने बताया कि एक खुफिया अभियान में कई भारतीय एवं विदेशी नागरिकों की पहचान की गई है जो हवाई मार्ग से हांगकांग से भारत में सोने की तस्करी में संलिप्त हैं।

इसने कहा, ‘‘तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 80 kg of smuggled gold seized from Delhi airport; Four foreign nationals arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे