पंजाब के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में लागू होगा 7वां वेतन आयोग- शिक्षक दिवस पर सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा एलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2022 01:02 PM2022-09-05T13:02:57+5:302022-09-05T13:17:51+5:30

आपको बता दें कि यूजीसी 7वें वेतन आयोग का कार्यान्वयन पंजाब में कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की एक प्रमुख मांग रही है। ऐसे में सीएम भगवंत मान ने इसे लागू करने का एलान कर दिया है।

7th Pay Commission implemented in universities colleges Punjab CM Bhagwant Mann Teacher's Day | पंजाब के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में लागू होगा 7वां वेतन आयोग- शिक्षक दिवस पर सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा एलान

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsशिक्षक दिवस पर सीएम भगवंत मान ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है पंजाब के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में 7वां वेतन आयोग लागू होगा। इस मौके पर मान ने यह भी कहा है कि अतिथि शिक्षकों के वेतनों में भी वृद्धि हुई है।

चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार यहां के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) वेतनमान अक्टूबर से लागू करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी गई है। 

सीएम भगवंत मान ने क्या एलान किया है

मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर घोषणा की, ‘‘पंजाब के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में यूजीसी 7वां वेतन आयोग एक अक्टूबर, 2022 से लागू होगा।’’ आपको बता दें कि यूजीसी 7वें वेतन आयोग का कार्यान्वयन पंजाब में कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की एक प्रमुख मांग रही है। 

शिक्षकों के वेतन में भी होगी वृद्धि- सीएम भगवंत मान 

मान ने कहा कि शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि इस संबंध में एक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।

आप नेता ने कहा कि पिछले 18-20 वर्षों से कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की गई है। 

Web Title: 7th Pay Commission implemented in universities colleges Punjab CM Bhagwant Mann Teacher's Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे