गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 775 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: March 13, 2021 22:11 IST2021-03-13T22:11:51+5:302021-03-13T22:11:51+5:30

775 new cases of corona virus infection in Gujarat | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 775 नये मामले सामने आये

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 775 नये मामले सामने आये

अहमदाबाद, 13 मार्च गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 775 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,77,397 पर पहुंच गई। साथ ही, इस महमारी के दो मरीजों की जान चली जबकि 579 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक कोविड-19 के 4,422 मरीजों की जान चली गय जबकि 2,68,775 रोगी ठीक हुए। स्वस्थ हुए मरीज अबतक के संक्रमितों का 96.89 प्रतिशत है। वर्तमान में 4200 मरीज उपचाररत हैं जिनमें से 53 की हालत गंभीर हैं ।

अधिकारी ने बताया कि एक मरीज की अहमदाबाद में जबकि एक मरीज की सूरत में मौत हो गयी।

राज्य की एक विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को 1,20,707 को कोविड-19 टीका लगाया गया। उनमें 90,829 बुजुर्ग तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल के अधिक आयु के लोग हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार इसी के साथ राज्य में 19,33,388 लोगों को पहली खुराक दे दी गयी है जबकि 4,87,135 लोगों को दूसरी खुराक भी दे दी गयी है।

दादरा नागर हवेली, दमन एवं दीव में शनिवार को कोविड-19 के चार नये मामले सामने आये। इसी के साथ इन केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमितों की संख्या 3,406हो गयी है। उनमें 3,377 मरीज स्वस्थ हो गये जबकि दो मरीज की जान चली गयी। फिलहाल 27 मरीज उपचाररत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 775 new cases of corona virus infection in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे