बेंगलुरु, 21 दिसंबर कर्नाटक में कोविड-19 के 772 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,10,241 हो गई। वहीं सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,016 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि 1,261 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद अब राज्य में 14,001 मरीजों का उपचार चल रहा है।
बेंगुलुरु शहरी जिले में सोमवार को सबसे ज्यादा 363 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि अब तक कुल 1,31,21,419 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से सोमवार को 73,651 नमूनों की जांच हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।