ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले
By भाषा | Updated: February 17, 2021 15:07 IST2021-02-17T15:07:01+5:302021-02-17T15:07:01+5:30

ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले
भुवनेश्वर, 17 फरवरी ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,36,397 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
विभाग ने बताया कि 75 नये मामले प्रदेश के 30 में से 17 जिलों में सामने आये हैं । इनमें से 46 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से जबकि 29 मामले स्थानीय संक्रमितों के संपर्कों के कारण सामने आये हैं ।
विभाग ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार से किसी की भी इस महामारी के कारण मौत नहीं हुयी है । राज्य में यह वायरस 1912 लोगों की जान ले चुका है ।
इसने बताया कि प्रदेश में अभी 732 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 3,33,700 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
विभाग ने बताया कि मंगलवार तक प्रदेश में 4,92,695 स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।