मुंबई, 22 अप्रैल महानगर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 75 लोगों की मौत हो गई जो पिछले साल जुलाई से अब तक एक दिन में महामारी से मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने यह जानकारी दी।
इसने कहा कि इसके साथ ही शहर में संक्रमण के 7,410 नए मामले सामने आए जिससे मुंबई में महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,09,000 हो गई है।
इसने बताया कि महानगर में कोविड-19 से अब तक 12,576 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।