जम्मू कश्मीर में 75 किलोग्राम अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 2, 2020 16:39 IST2020-12-02T16:39:48+5:302020-12-02T16:39:48+5:30

75 kg opium seized in Jammu and Kashmir, one arrested | जम्मू कश्मीर में 75 किलोग्राम अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में 75 किलोग्राम अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

जम्मू, दो दिसंबर जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 75 किलोग्राम अफीम जब्त की गई।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस के एक दल ने चेनानी क्षेत्र के पास राजमार्ग पर एक ट्रक को रोका और उसके चालक मलकीत सिंह के पास से मादक पदार्थ बरामद किया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और अफीम जब्त कर ली गई।

उन्होंने कहा कि चेनानी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 75 kg opium seized in Jammu and Kashmir, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे