तेलंगाना में कोरोना वायरस के 7,432 नए मामले, 33 संक्रमितों की मौत

By भाषा | Updated: April 24, 2021 12:24 IST2021-04-24T12:24:17+5:302021-04-24T12:24:17+5:30

7,432 new cases of corona virus in Telangana, death of 33 infected | तेलंगाना में कोरोना वायरस के 7,432 नए मामले, 33 संक्रमितों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 7,432 नए मामले, 33 संक्रमितों की मौत

हैदराबाद, 24 अप्रैल तेलंगाना में कोविड-19 के एक दिन में 7,432 नए मामले सामने आए तथा 33 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के कुल मामले 3.87 लाख से अधिक हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 1,961 हो गयी है।

एक सरकारी बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी दी गई। इसमें 23 अप्रैल रात आठ बजे तक के आंकड़े दिए गए हैं।

राज्य में संक्रमण के कुल 3,87,106 मामले हैं वहीं 2,157 मरीजों के ठीक होने के साथ ही संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 3,26,997 हो गई है।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 58,148 है।

अब तक यहां 1.23 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 1.03 लाख से अधिक नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

एक अन्य विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 33.38 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 4.66 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,432 new cases of corona virus in Telangana, death of 33 infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे