आंध्र में कोविड-19 के 739 नये मामले, 14 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:10 IST2021-09-06T20:10:33+5:302021-09-06T20:10:33+5:30

739 new cases of Kovid-19 in Andhra, 14 patients died | आंध्र में कोविड-19 के 739 नये मामले, 14 मरीजों की मौत

आंध्र में कोविड-19 के 739 नये मामले, 14 मरीजों की मौत

अमरावती, छह सितंबर आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 739 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 20,22,064 हो गयी जबकि 14 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 13,925 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

कुरनूल जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में करीब पांच महीने के बाद नये मामलों की संख्या सबसे कम रही है। कुरनूल में इस वर्ष 16 मार्च को नये मामलों की संख्या शून्य रही थी।

बुलेटिन के मुताबिक आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,333 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,550 हो गयी है।

राज्य के चित्तूर जिले में सर्वाधिक 166 नये मामले सामने आए, इसके बाद एसपीएस नेल्लोर में 114 नये मामले सामने आए। बुलेटिन के मुताबिक राज्य के 11 जिलों में कोरोना वायरस के 100 से कम नये मामले सामने आए।

चित्तूर और प्रकाशम जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के चार-चार मरीजों की मौत हुई। कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर में संक्रमण से दो-दो लोगों की जान गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 739 new cases of Kovid-19 in Andhra, 14 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे