पुडुचेरी में कोविड-19 के 73 नये मामले, कुल मामले 1,21,132 हुए

By भाषा | Updated: August 3, 2021 14:01 IST2021-08-03T14:01:05+5:302021-08-03T14:01:05+5:30

73 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total cases stood at 1,21,132 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 73 नये मामले, कुल मामले 1,21,132 हुए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 73 नये मामले, कुल मामले 1,21,132 हुए

पुडुचेरी, तीन अगस्त पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 73 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले 1,21,132 हुए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि किसी भी चार क्षेत्र - पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यानम में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 1,795 बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि 73 नये मामले चारों क्षेत्रों से सामने आए हैं। पुडुचेरी से 50, कराइकल से 11, यानम में आठ और माहे से चार मामले सामने आए हैं।

उपचाराधीन मामले 885 हैं जिनमें से 168 का अस्पताल में और शेष 717 का घरों में पृथक-वास में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक समाप्त हो रही 24 घंटों की अवधि में 132 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद बीमारी से उबरने वालों की संख्या 1,18,452 है।

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 15,13,612 नमूनों की जांच की है।

निदेशक ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है जबकि मृतक दर 1.48 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 97.79 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों या 45 वर्ष से ऊपर के 5.08 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां हैं।

कुल मिलाकर 7.14 लाख लोगों को अब तक टीका लग चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 73 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total cases stood at 1,21,132

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे