मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 728 नये मामले सामने आये, 980 संक्रमण मुक्त
By भाषा | Updated: June 7, 2021 22:56 IST2021-06-07T22:56:08+5:302021-06-07T22:56:08+5:30

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 728 नये मामले सामने आये, 980 संक्रमण मुक्त
मुंबई, सात जून मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 728 नये मामले सामने आये जबकि 28 लोगों की महामारी के कारण मौत हो गयी । इसके साथ ही यहां संक्रमितों एवं मृतकों की संख्या क्रमश: 7,12,329 और 5,066 हो गयी । बृहन्मुंबई महानगरपालिका परिषद (बीएमसी) ने इसकी जानकारी दी ।
बीएमसी ने बताया कि इससे एक दिन पहले मुंबई में 794 नये मामले सामने आये थे जबकि 20 लोगों की मौत हो गयी थी । राज्य में पिछले सात दिनों से संक्रमण के मामले एक हजार के नीचे हैं ।
बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,786 है ।
स्थानीय निकाय ने बताया कि मुंबई में आज 980 मरीज ठीक हुये हैं और इसके साथ ही यहां संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6,79,258 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।