पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सीएपीएफ की 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी :सीआरपीएफ महानिदेशक

By भाषा | Updated: March 18, 2021 17:02 IST2021-03-18T17:02:20+5:302021-03-18T17:02:20+5:30

725 companies of CAPF to be deployed in West Bengal assembly elections: Director General of CRPF | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सीएपीएफ की 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी :सीआरपीएफ महानिदेशक

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सीएपीएफ की 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी :सीआरपीएफ महानिदेशक

नयी दिल्ली, 18 मार्च पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की करीब 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख कुलदीप सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल के 82 वें स्थापना वर्ष की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि 725 कंपनियों में से 495 कंपनियां राज्य में पहुंच चुकी हैं, जबकि शेष कंपनियां भी पहुंचने वाली हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीएपीएफ की एक कंपनी में करीब 72 कर्मी होते हैं। ’’

बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से आठ चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं।

चुनावी राज्य में खतरों के आकलन के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘खतरों का आकलन इलाकों में राज्य प्राधिकारी कर रहे हैं और वे उसी आधार पर बल की तैनाती का फैसला करेंगे। ’’

पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने ऐसा कोई आकलन नहीं किया है कि किस चरण का चुनाव अधिक चुनौतीपूर्ण होगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि अर्द्धसैनिक बल राज्य में 13 व्यक्तियों को वीआईपी सुरक्षा मुहैया कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 725 companies of CAPF to be deployed in West Bengal assembly elections: Director General of CRPF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे