अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 मरीज ठीक हुए, 41 नए मामले आए

By भाषा | Published: November 19, 2020 11:24 AM2020-11-19T11:24:52+5:302020-11-19T11:24:52+5:30

71 patients of Kovid-19 recovered in Arunachal Pradesh, 41 new cases were received. | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 मरीज ठीक हुए, 41 नए मामले आए

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 मरीज ठीक हुए, 41 नए मामले आए

ईटानगर, 19 नवंबर अरुणाचल प्रदेश में कोविड​​-19 के 71 और मरीज बीमारी से ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए। प्रदेश में लगातार पांच दिनों से नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में तीन सुरक्षाकर्मियों और दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित 41 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,945 तक पहुंच गए।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि अब तक कुल 14,715 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 92.28 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है।

अरुणाचल प्रदेश में अब 1,182 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 48 लोगों की अब तक संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत है।

जाम्पा ने बताया कि पांच लोगों को छोड़कर, सभी रोगी बिना लक्षण वाले हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमितों में दो सैन्यकर्मी और असम राइफल्स का एक जवान भी शामिल हैं।

राज्य में अब तक 3,46,532 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 71 patients of Kovid-19 recovered in Arunachal Pradesh, 41 new cases were received.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे