मेघालय में कोविड-19 के 71 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 9,678 पहुंची
By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:36 IST2020-11-02T23:36:51+5:302020-11-02T23:36:51+5:30

मेघालय में कोविड-19 के 71 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 9,678 पहुंची
शिलांग, दो नवंबर मेघालय में सोमवार को कम से कम 71 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,678 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में वर्तमान में 1,009 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 90 व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि 117 और रोगियों के ठीक होने से राज्य में इस बीमारी से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,579 हो गई है।
वेस्ट जयंतिया हिल्स में 36 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद ईस्ट खासी हिल्स में 29, वेस्ट गारो हिल्स और री भोई में दो-दो और ईस्ट गारो हिल्स और नॉर्थ गारो हिल्स में एक-एक मामला सामने आया है।
राज्य में अब तक 2.03 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।