पणजी दो जून गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 706 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,57,275 हो गयी जबकि 22 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,693 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोवा में बीते 24 घंटे में 1,711 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,742 हो गयी।
गोवा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,840 हो गयी। बीते 24 घंटे में 3,715 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 8,31,372 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।