नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है। हर रोज दिल्ली व मुंबई जैसे शहरो में कोरोना संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18,601 हो गई है। 590 से अधिक लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
ऐसे में एक अच्छी खबर यह है कि अकेले सोमवार को 705 मरीज ठीक हुए। एनडीटीवी के मुताबिक, देश में किसी भी एक दिन में कोरोना से मुक्त होने वालों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में भले ही थोड़ी ढील दी गई हो, लेकिन संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में 100 से अधिक पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा-गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 100 मामले हैं वहीं कोविड-19 से संक्रमित 43 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि जांच, लॉकडाउन का मजबूती से पालन, तथा सक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने जैसे कदमों से गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस पर विजय पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल आई रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसमें दिल्ली के जहांगीरपुर स्थित अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक भी शामिल हैं।
गुजरात में संक्रमण के मामले 2000 के पार-गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,000 के आंकड़े को पार कर गई है। मंगलवार को संक्रमण के 127 नए मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या 2,066 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। नए मामलों में से 69 सूरत से और 50 अहमदाबाद से सामने आए हैं। अहमदाबाद जिले में संक्रमितों की संख्या 1,298 जबकि सूरत में इसकी संख्या 338 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, राजकोट और वलसाड से दो-दो मामले सामने आए हैं, जबकि अरावली, गिर सोमनाथ, खेड़ा और तापी से एक-एक मामला सामने आया है।