कोलकाता, 11 अगस्त पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 700 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 15,35,699 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 18,258 पर पहुंच गयी है। राज्य में 10,163 मरीज उपचारधीन हैं।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 746 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं और राज्य ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 15,07,278 हो गयी है। अब तक 1,62,09,825 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।