Top Evening News: संसद में मोदी के निशाने पर रही कांग्रेस, पीएम ने रोजगार पर कुछ नहीं बोला, ट्रंप को मिली बड़ी राहत

By भाषा | Published: February 6, 2020 08:13 PM2020-02-06T20:13:24+5:302020-02-06T20:13:24+5:30

राष्ट्रपति के अभिभाषण को 130 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ के मंत्र को लेकर सरकार समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयासरत है।

6th Feb Top Evening News: Modi targets Congress in Parliament, rahul gandhi donald Trump | Top Evening News: संसद में मोदी के निशाने पर रही कांग्रेस, पीएम ने रोजगार पर कुछ नहीं बोला, ट्रंप को मिली बड़ी राहत

नरेंद्र मोदी

देशभर में सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस एवं वाम दलों पर लोगों को धरनास्थल पर उकसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के नाम पर दिल्ली और देश में क्या हो रहा है, वह पूरा देश देख रहा है और देश की चुप्पी कभी न कभी रंग लायेगी।

‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’: राष्ट्रपति के अभिभाषण को 130 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ के मंत्र को लेकर सरकार समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयासरत है।

प्रधानमंत्री ने रोजगार पर कुछ नहीं बोला: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के बाद गुरुवार को आरोप लगाया कि मोदी ने देश के सामने खड़ी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी के बारे में कोई बात नहीं की और सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश की।

रेपो दर 5.15 प्रतिशत पर यथावत: रिजर्व बैंक ने अनिश्चित वैश्विक माहौल और घरेलू बाजार में मुद्रास्फीति तेज होने तथा बजट में राजकोषीय घाटे का अनुमान बढ़ाये जाने के बीच बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष की अंतिम मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर 5.15 प्रतिशत के स्तार ही बनाए रखने का निर्णय किया।

ट्रम्प महाभियोग के सभी आरोपों से बरी वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोपों से बुधवार को बरी कर दिया।

सबरीमला सुरक्षित: कानून के सवालों को पुनरीक्षा के अधिकार के तहत वृहद पीठ को भेजने के मामले में फैसला सुरक्षित नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय की नौ न्यायाधीशों की एक संविधान पीठ ने बृहस्पतिवार को इस विधिक मुद्दे पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया कि क्या शीर्ष अदालत अपने पुनरीक्षा के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कानून के सवालों को एक वृहद पीठ को भेज सकती है।

भाजपा में कोई मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को कहा कि भाजपा में कोई भी मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है।

एमईए चीन से 640 लोगों को निकाला: विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित चीन से 640 भारतीयों को निकाला है और जटिल अभियान को बीजिंग की मदद से चलाया गया।

शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना: शिवसेना ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा करने के समय को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति की उम्मीद नहीं थी लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसकी ‘‘नींव’’ रखी जा चुकी है।

भारतीय महिला टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा ।

इमामी समूह अपना सीमेंट कारोबार नुवोको विस्तार को बेचेगा: इमामी समूह ने अपने सीमेंट कारोबार में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी निरमा समूह की नुवोको विस्टाज़ कॉरपोरेशन लि. को बेचने के लिये समझौता किया है। यह सौदा 5,500 करोड़ रुपये का है। 

Web Title: 6th Feb Top Evening News: Modi targets Congress in Parliament, rahul gandhi donald Trump

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे