बिहार चुनाव से पहले हटाए गए 68 दागी अफसर और कर्मचारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 24, 2020 04:35 IST2020-08-24T04:35:59+5:302020-08-24T04:35:59+5:30

आयोग जिला अधिकारियों से इनकी वर्तमान तैनाती की जानकारी भी मांगी है. पिछले विभिन्न चुनावों में संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण इन कर्मियों पर कार्रवाई की गई है. आयोग के निर्देश पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता ने इन दागी अफसरों व कर्मियों की सूची जारी की है.

68 tainted officers and employees removed before Bihar election | बिहार चुनाव से पहले हटाए गए 68 दागी अफसर और कर्मचारी

बिहार चुनाव से पहले हटाए गए 68 दागी अफसर और कर्मचारी

Highlightsचुनाव आयोग ने दागी सभी अफसरों और कर्मियों को चुनाव कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया है. बिहार के 68 दागी अफसरों और कर्मियों की सूची जारी कर इन्हें विधानसभा चुनाव के कार्यों से अलग रखने का निर्देश दिया है.

पटना: चुनाव आयोग ने दागी सभी अफसरों और कर्मियों को चुनाव कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया है. इसके तहत बिहार के 68 दागी अफसरों और कर्मियों की सूची जारी कर इन्हें विधानसभा चुनाव के कार्यों से अलग रखने का निर्देश दिया है.

आयोग जिला अधिकारियों से इनकी वर्तमान तैनाती की जानकारी भी मांगी है. पिछले विभिन्न चुनावों में संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण इन कर्मियों पर कार्रवाई की गई है. आयोग के निर्देश पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता ने इन दागी अफसरों व कर्मियों की सूची जारी की है.

हालांकि, निर्वाचन कार्य के दौरान इन कर्मचारियों-अधिकारियों का नियंत्रण चुनाव आयोग ही करेगा. आयोग की ओर से जारी सूची में शामिल अधिकतर लोगों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है और इनमें से कुछ पर दंडात्मक कार्रवाई भी हो चुकी ह.

चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि वे इन आरोपित अफसर-कर्मियों के संबंध में 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपे, ताकि चुनाव के दौरान इनकी भूमिका के संबंध में निर्णय लिया जा सके. आयोग की कलेक्टरों के साथ अहम बैठक आज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की सोमवार को सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक होगी.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास करेंगे. इस बैठक में ईवीएम की जांच, ईवीएम की सुरक्षा, मतदाता सूची में नाम अंकित किए जाने, सभी बूथों को चिन्हित करने के बाद वहां उपलब्ध सुविधाओं का आकलन, चुनावी सभाओं को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तैयारी, मतदाता जागरूकता कार्यक्र म सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा व कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

Web Title: 68 tainted officers and employees removed before Bihar election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे