गुजरात में कोविड-19 के 68 नए मामले, 580 उपचाराधीन मरीज

By भाषा | Updated: December 16, 2021 23:41 IST2021-12-16T23:41:23+5:302021-12-16T23:41:23+5:30

68 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 580 patients under treatment | गुजरात में कोविड-19 के 68 नए मामले, 580 उपचाराधीन मरीज

गुजरात में कोविड-19 के 68 नए मामले, 580 उपचाराधीन मरीज

अहमदाबाद, 16 दिसंबर गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8,28,367 हो गई। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 43 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक 8,17,687 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के 580 मरीज उपचाराधीन हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,100 बनी हुई है। राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 8.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। बृहस्पतिवार को टीके की 2.92 लाख खुराक दी गईं।

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के दो मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10,662 हो गई है। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 10,651 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सात मरीजों का इलाज जारी है और अब तक चार लोगों की जान गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 68 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 580 patients under treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे