पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 679 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: September 2, 2021 09:17 AM2021-09-02T09:17:13+5:302021-09-02T09:17:13+5:30

679 new cases of Kovid-19 in West Bengal, 12 more patients died | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 679 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 679 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 679 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,49,283 हो गई। वहीं, संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 18,459 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नादिया तथा उत्तर 24 परगना जिले में तीन-तीन, जबकि हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बर्द्धमान, बांकुरा और दार्जिलिंग जिलों में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 681 लोग स्वस्थ हुए, जिससे संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,22,023 हो गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.24 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अभी 8,801 लोग उपचाराधीन हैं। राज्य में अभी तक 1.70 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,39,387 लोगों का टीकाकरण हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 679 new cases of Kovid-19 in West Bengal, 12 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे