महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीज, 895 की मौत
By भाषा | Updated: April 28, 2021 00:52 IST2021-04-28T00:52:42+5:302021-04-28T00:52:42+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीज, 895 की मौत
मुंबई, 27 अप्रैल महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 44,10,085 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अभी तक 66,179 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में संक्रमण के 3,999 नए मामले आए और 59 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद महानगर में कुल मामले बढ़कर 6,35,483 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,920 हो गई है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में दिन 67,752 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 36,69,548 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 895 मौतों में से 392 पिछले 48 घंटे के दौरान हुई जबकि 179 पिछले हफ्ते हुई हैं। वहीं बाकी 324 मौतें पिछले हफ्ते से पहले वाली अवधि में हुई हैं। ये आंकड़े अब जोड़े गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में 6,72,434 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।