वृद्ध महिला भिखारी का सराहनीय कदम, 6.61 लाख की जमा पूंजी शहीदों के लिए सौंपी

By धीरेंद्र जैन | Published: February 21, 2019 10:24 PM2019-02-21T22:24:14+5:302019-02-21T22:24:14+5:30

अजमेर जिले में एक वृद्ध महिला भिखारी जिसकी मृत्यु छह माह पूर्व हो चुकी है। उसके जीवन भर की जमा पूंजी के ट्रस्टी, जो कि एक मंदिर कमेटी क सदस्य हैं

6.51 lakh deposited for martyrs of old lady beggar | वृद्ध महिला भिखारी का सराहनीय कदम, 6.61 लाख की जमा पूंजी शहीदों के लिए सौंपी

वृद्ध महिला भिखारी का सराहनीय कदम, 6.61 लाख की जमा पूंजी शहीदों के लिए सौंपी

अजमेर जिले में एक वृद्ध महिला भिखारी जिसकी मृत्यु छह माह पूर्व हो चुकी है। उसके जीवन भर की जमा पूंजी के ट्रस्टी, जो कि एक मंदिर कमेटी क सदस्य हैं, उन्होंने ने इस वृद्ध महिला भिखारी की सम्पूर्ण जमा पूंजी 6 लाख 61 हजार 600 रुपये अजमेर के जिला कलक्टर को शहीदों के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रदान की।

हाल ही में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए अनेक लोग सामने आ रहे हैं। अजमेर में एक वृद्ध महिला भिखारी ने अपने जीवन भर की पूंजी 6.61,600 रुपये शहीदों के परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए समर्पित कर दी। 

उल्लेखनीय है कि शहर के बजरंगगढ स्थित अम्बे माता के मंदिर में गत सात साल से लोगों के आगे हाथ फैलाने वाली इस महिला भिखारी देवकी शर्मा ने अपनी मौत से लगभग छह माह पहले भीख से अर्जित 6.61 लाख रुपये अम्बे माता मंदिर ट्रस्ट के बैंक आॅफ बडौदा के खाते में जमा कराए थे और मंदिर के ट्रस्टियोें को हिदायत दी थी कि उक्त पैसे को किसी नेक कार्य में खर्च किया जाए। मंदिर के ट्रस्टियोें ने उसकी इच्छा को पूरा करते हुए आज शहीदोें के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए यह राशि अजमेर जिला कलक्टर को सौंप दी।

Web Title: 6.51 lakh deposited for martyrs of old lady beggar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे