पुडुचेरी में कोविड-19 के 65 और मरीज सामने आए

By भाषा | Published: November 21, 2020 11:59 AM2020-11-21T11:59:36+5:302020-11-21T11:59:36+5:30

65 more patients of Kovid-19 appeared in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 65 और मरीज सामने आए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 65 और मरीज सामने आए

पुडुचेरी, 21 नवंबर पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 65 और मरीजों के सामने आने से केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 36,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में किसी की मौत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, पुडुचेरी में अबतक 609 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 3,537 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 65 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

कुमार ने बताया कि गत 24 घंटे में पुडुचेरी के विभिन्न अस्पतालों से 82 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से मृत्युदर 1.66 प्रतिशत और संक्रमण मुक्त होने की दर 96.70 प्रतिशत है।

निदेशक ने बताया कि 65 नए मामलों में 32 पुडुचेरी में, 10 कराइकल, तीन यानम और 14 मरीज माहे क्षेत्र में सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में इस समय 602 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 35,437 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 65 more patients of Kovid-19 appeared in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे